Home / अजब गजब / उत्तराखंड में बीच सड़क पर पुलिसकर्मी ने खुद लगाई झाडू, वीडियो हुआ वायरल..

उत्तराखंड में बीच सड़क पर पुलिसकर्मी ने खुद लगाई झाडू, वीडियो हुआ वायरल..

कोरोना की वजह से प्रदेश में लॉकडाउन लगा है। इस बीच में उत्तराखंड पुलिस इंसानियत की मिसाल पेश कर रही है। किसी की जान बचानी हो, कोरोना संक्रमितो को अस्पताल पहुंचाना हो , ऑक्सीजन का इंतजाम करना हो या  राशन पहुंचाना हो उत्तराखंड पुलिस का मानवीय चेहरा कई बार देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर देहरादून पुलिस के एक जवान की वीडियो छाई हुई है। वीडियो राजधानी देहरादून की है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी बीच सड़क पर झाड़ू लगाते दिखे वो भी सिर्फ इसलिए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

दरअसल शनिवार सुबह देहरादून के घंटाघर पर दुपहिया वाहन पर दो लोग शीशा लेकर जा रहे थे। लेकिन,अचानक दुपहिया वाहन का संतुलन बिगड़ने से घंटाघर चौक पर ही शीशा गिरकर टूट गया, जिससे शीशे के छोटे-छोटे टुकड़े सड़क पर बिखर गए। कांच के टुकड़े वाहन चालकों और राहगिरों के लिए मुसीबत बन रहे थे। ऐसे में देहरादून पुलिस के जवान ने खुद ही कमान संभाली। लोगों को कांच के टूकड़ों से बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने स्वयं ही सड़क पर झाडू लेकर कांच के छोटे-छोटे टुकड़ों को साफ करने लगा। कई मिनटों के बाद सड़क से पुलिसकर्मी ने कांच के टुकड़ों को साफ कर सड़क के कोने में इक्ट्ठा कर दिया। कांच के टुकड़ों को साफ करते हुए पुलिसकर्मी लोगों का बचाव करने के साथ ही ट्रैफिक भी संभालता रहा। ये पूरी घटना को वीडियों में कैद कर लिया। जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है। देखते ही देखते वीडियों काफी तेजी से फैल गई है।  गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड पुलिस को देशभर में कानून व्यवस्था के लिए पहला दर्जा हासिल हुआ है।