लॉकडाउन में नौकरी चली गई तो दो युवकों को पैसे कमाने का तरीका नहीं सूझा तो उन्होंने एटीएम उखाड़ने की तैयारी कर ली। यूट्यूब पर तरीका खोजने के बाद एटीएम काट रहे इन आरोपियों को पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। पुलिस ने इन दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
घटना औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की है। पुलिस के मुताबिक एक्सिस बैंक के हेड ऑफिस मुंबई से पुलिस के पास फोन आया था कि इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एटीम के कैमरे खराब कर दिए गए हैं। किसी ने उन पर स्प्रे किया है। उन्होंने संभावना जताई कि एटीएम से चोरी का प्रयास किया जा रहा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एटीएम का शटर बंद था और अंदर लाइट जल रही थी।
पुलिस ने अंदर देखा कि वहां दो युवक एटीएम को इलेक्ट्रिक कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे। दोनों ने मास्क और दस्ताने पहने हुए थे। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम अरुण चौधरी निवासी मोहल्ला ढाकिन, थाना पलियाकला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश और कैलाश पंवार निवासी घौर्सल पोस्ट सयफोट चमोली बताए।
दिहाड़ी मजदूरी करते हुए बनाई योजना
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहले एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। लॉकडाउन में यह फैक्ट्री बंद हो गई तो उनकी नौकरी छूट गई। इसके बाद दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन दोनों का खर्च नहीं चल रहा था। इसके बाद उन्होंने बिना गार्ड वाले एटीएम की रेकी की तो उन्होंने एक्सिस बैंक के एटीएम को चुना। इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखा कि किस तरह से एटीएम काटा जा सकता है? वीडियो को कई बार देखने के बाद दोनों ने शुक्रवार रात एटीएम से कैश चोरी की योजना बनाई थी।