देवभूमी वीरों की भूमी है। प्रदेश के समृद्ध सैन्य इतिहास के चलते उत्तराखंड को सैन्य धाम माना जाता हैं।प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर अब तक देश की सीमाओं के सजग प्रहरियों का दायित्व अपने प्राणों की आहुति देकर भी प्रदेश के जांबाजों ने अपने सैन्य धर्म को निभाया है। इसी कड़ी में आज देश रक्षा के लिए 37 जवानों ने मर मिटने की शपथ ली है।
इन्ही जवानों में तल्ला चांदपुर पटी के ग्राम कुकडै के रजत नेगी का नाम भी शामिल है। आज IMA देहरादून की पासिंग परेड में लेफ्टिनेंट बन गये है ‘ जिससे उनके परिवार और गाँव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बता दें कि नेगी का परिवार सुभाष नगर कर्णप्रयाग में रहता है । देहरादून में पासिंग परेड के बाद लेफ्टिनेंट रजत नेगी के पिता सुजाना सिंह नेगी राजकिय इंटर कॉलेज केदारूखाल में प्रवक्ता है । उनकी माता विमला नेगी गृहणी है। बेटे की कामयाबी पर दोनो माता-पिता खुशी के इस क्षण में रजत को आशीवाद देने देहरादून पहुंचे है । वहीं उनके गांव से लगातार उन्हें बधाई और शुभकामनाओं के फोन आ रहे है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है । रजत नेगी की बहन मनीषा नेगी ऋषिकुल आर्युवेदिक कॉलेज में चर्तुथ वर्ष में प्रशिक्षण ले रही और भाई हितेष नेगी डी.बी.एस देहरादून से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है ।
नेगी परिवार को गौरवपूर्ण सफलता के लिए बधाई देनें वालों का तांता लग गया है। वहीं, उत्तराखंड के लोगों में एक बार फिर काफी उत्साह दिखा। क्योंकि, कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहां आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर रहे हैं और अपने गांव के साथ-साथ देश का मान बढ़ा रहे हैं।