Home / खबरे / उत्त्तराखंड की आपदा में जांबाज जवानों ने इस तरह बचाई 40 जिंदगियां

उत्त्तराखंड की आपदा में जांबाज जवानों ने इस तरह बचाई 40 जिंदगियां

उत्तराखंड के चमोली में आई आ”प”दा के दौरान SDRF, NDRF और ITBP के जवानों ने 40 जिंदगियों को बचाया। विपरीत परिस्थितियों में जवानों ने हौसला दिखाते हुए जब लोगों को मलबे से बाहर निकाला तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी। CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आप”दा” में कम से कम 125 लोगों के ला”प”ता” होने की जानकारी है। 7 श”व” ब”रा”म”’द कर लिए गए हैं। करीब 40 लोगों को बचा भी लिया गया है। जो लोग बच गए हैं, उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक बनती है। बचाव और राहत कार्य सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसमें पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है। रविवार देर शाम आ”प”दा”’ कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह हिम”स्ख”ल”न” है या कोई ”झी”ल” टू’टी’ ‘है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। नुकसान का आ”क’ल”न’ किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इतना जरूर कह सकती है कि राहत और बचाव के लिए सभी कुछ मौजूद है।