देहरादूनः अपने प्रेमी को खुश करने के लिए अस्‍पताल से मोबाइल चोरी करती थी नर्स, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

इस वजह से बॉयफ्रेंड को देती थी मोबाइल,  हैरान करने वाले खुलासे

देहरादून पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है।यहां चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मैक्स अस्पताल की एक नर्स मोबाइल चोरी कर अपने प्रेमी को देती थी। पुलिस के मुताबिक, नर्स अपने प्रेमी को खुश करने और पैसे कमाने के लिए चोरी के मोबाइल देती थी. यही नहीं, पुलिस अस्पताल से जीवन रक्षक दवाओं के चोरी होने के मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है।  हालांकि मैक्स अस्पताल में चोरी यह कोई पहला मामला नहीं है, यहां पर अक्सर मरीजों के साथ मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. यह बात खुद अस्पताल की एक महिला स्टाफ ने बताई है।

दरअसल 18 मई को वसंत विहार निवासी अमनदीप ने अपने पिता अवतार सिंह के अस्पताल से मोबाइल चोरी होने की पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति सलमान के पास मोबाइल है। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सलमान ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड जो कि मैक्स अस्पताल की नर्स है, यह मोबाइल उसे दिया है। साथ ही उसने बताया कि पकड़े जाने के डर से वह मोबाइल का इस्तेमाल कम कर रहा था।

एसपी सिटी सरिता डोभाल कहती हैं कि मामला गंभीर है और अस्पताल प्रबंधन ने क्यों मामला छुपाया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है. मैक्स अस्पताल की इस घटना के बाद से लगातार जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी की जो बातें निकल कर सामने आ रही थीं, वह सच साबित हो रही हैं. दरअसल इस मामले में सबसे गंभीर पहलू यह है कि अस्पताल प्रबंधन लगातार इस बात को छुपाता रहा कि अस्पताल से दवाइयां और मरीजों के कीमती सामान लगातार गायब हो रहे हैं. पुलिस इस मामले को गंभीर मानते हुए अब हर पहलू पर जांच करने की बात कह रही है.

Leave a comment

Your email address will not be published.