Home / खबरे / आयकर विभाग का दून में एक सीए फर्म पर भी…………………

आयकर विभाग का दून में एक सीए फर्म पर भी…………………

फर्जी एंट्रीज को आयकर विभाग ने देशभर में नरेश जैन और उससे संबंधित व्यक्तियों और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की है। उत्तराखंड में विभाग ने दून के एक प्रतिष्ठान को भी कवर किया है। राजपुर रोड पर एस्ले हॉल के पास स्थित एक सीए फर्म पर भी आयकर की टीम ने छापा मारा।

बताया जा रहा है कि आयकर की किसी फेक एंट्री में यहां के सीए(चार्टर्ड अकाउंटेंट) की संलिप्तता पाई गई है। आपको बता दें कि नरेश जैन के 250 बैंक खाते खोलकर 95 हजार करोड़ रूपए ट्रांसफर किए गए। वहीं, हवाला के जरिए भी 18 हजार करोड़ रुपए संयुक्त अरब अमीरात, यूएस और यूके भेजे गए।