Home / खबरे / गर्व के पलः IMA ने भारतीय सेना को दिए 341 जाबांज,देश रक्षा के लिए मर मिटने की ली शपथ

गर्व के पलः IMA ने भारतीय सेना को दिए 341 जाबांज,देश रक्षा के लिए मर मिटने की ली शपथ

देश रक्षा के लिए मर मिटने का जंज्बा उत्तराखंड के जाबाजों में देखने को मिलता है।  यहां हर कोई सेना में जाना चाहता है सैकड़ों युवा इसके लिए न जाने कितनी मशक्कत करते है। शहीद होते है। लेकिन फिर भी ये हौसला कम नहीं होता। एक मां अपने बेटे को खो देने के बाद भी अपने पोते को सेना में भेजने का हौसला रखती है। इस बार आईएमए ने देश की रक्षा के लिए 341 जेंटलमैन दिए है। जिसमें 37 उत्तराखंड के जवान शामिल है। जिन्होंने आज सुबह पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करने के बाद देश पर मर-मिटने की शपथ ली है। और भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बन गए है।

बता दें कि पासिंग आउट परेड में 425 कैडेट्स शामिल हुए। इन कैडेट्स में 9 मित्र देशों के 84 कैडेट्स भी शामिल थे। आर्मी की वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने परेड की सलामी ली। इस बार भी 341 जेंटलमैन कैडेट्स में 37 कैडेट उत्तराखंड के ही हैं. देशभर में देखा जाए तो उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 जैंटलमैन कैडेट पास आउट हो रहे हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जहां से 38 जैंटलमैन कैडेट देश की सेना में शामिल होंगे. इस तरह देश में तीसरे नंबर पर उत्तराखंड राज्य है।

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल की तरह इस साल भी कैडेट्स के परिजन पासिंग आउट परेड में शामिल नहीं हो सके।मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। दीपक सिंह को गोल्ड, मुकेश कुमार को सिल्वर व लवनीत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिला। किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला।आईएमए के अधिकारियों की फैमिली ने ही पिपिंग सेरेमनी के दौरान जेंटलमैन कैडेट्स को सितारे लगाए।