Home / खबरे / उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेंगी बारिश से राहत, देहरादून सहित कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेंगी बारिश से राहत, देहरादून सहित कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में जहां बारिश आफत बनकर बरस रही हैं वहीं अभी बारिश के कहर से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में देहरादून सहित कई जिलों में भारी का बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 24 घंटों में भी पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश होने का अनुमान है। मौसम की संवेदनशीलता को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून के साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज बौछारों के साथ ही मूसलाधार बारिश की आशंका है।मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों और शेष जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई हैं। राज्य के कई जिलों में तेज गर्जना के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है।

बता दें कि प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है।जहां बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, कई मार्ग बाधित हो गए है। तो वहीं देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने नदी किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों को पहले से ही सचेत करने को कहा है। नदियों में जल स्तर बढ़ने और खतरे की आशंका होने पर लोग तुरंत आसपास के सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। साथ ही पहाड़ो पर जाने से भी बचने की अपील की है। पहाड़ों पर भूस्खलन के कारण सैकड़ो सड़के बन्द हैं।