उत्तराखंड में मानसून आने से पहले ही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। प्री -मानसून की पहली बारिश ने ही सरकार के तमाम दावों की पोल खोल दी है। देहरादून से लगे मालदेवता में आपदा की खौफनाक तस्वीरे सामने आई है।
कई गांव से संपर्क मार्ग टूट गया है। सड़के मलबे से पटी है। फसले खराब हो गई है। ग्रामीणों में आक्रोश है। यहां जो तबाही मची है उसमें बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। तबाही की बड़ी वजह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) से जुड़े विभाग की लापरवाही को बताया जा रहा है। माना जा रहा है अगर विभाग ने अपना काम भली प्रकार किया होता तो नुकसान कम होता । हालांकि मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए है।
बता दें कि मालदेवता में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क की कटिंग हुई थी, जिसका मलबा जगह-जगह एकत्र किया गया था। गुरुवार को जब बारिश आई तो पानी के साथ वो मलबा बहकर सड़कों से लेकर गांव तक पहुंच गया, जिससे बड़ा नुकसान हुआ है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
गौरतलब है कि शासन द्वारा मालदेवता आपदा में हुए नुकसान की सूचना मिलने पर 4 जेसीबी मौके पर भेज दी गई थी, जिसके बाद सड़क पर आए मलबे को हटाने का कार्य लगातार जारी है। मालदेवता क्षेत्र में शाम को तक सभी सड़कों को खोल दिया जाएगा। इसको लेकर देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जांच करने का आदेश दिए हैं। डीएम ने साफ कह दिया है कि विभाग की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी।