उत्तराखंड पुलिस वैसे तो हमेशा ही अपने कार्य की वजह से सुर्खियों में रहती है। प्रदेश को देश भर में कानून व्यवस्था के चलते पहला स्थान भी मिला है।
लेकिन इन सबके बीच उत्तराखंड पुलिस में दो ऐसे सगे भाई भी है जो न सिर्फ अपनी इमानदारी के दम पर पुलिस विभाग में टिके है बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी। दोनों भाई दरोगा के पद पर तैनात है। इन्होंने पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 19 साल का बेदाग कार्यकाल पूरा किया है इस बीच इन्हें कई सम्मानित पदों से नवाजा भी गया है।
कहते है युवाओं को अपने परिवार का मान बढ़ाने के लिए नशे से दूर रहना चाहिए। साथ ही अच्छी संगति में रहते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। शत-प्रतिशत लगन के साथ लक्ष्य की ओर युवा बढ़ें तो उन्हें हर जगह सफलता हासिल होती है इसे सच कर दिखाया उत्तराखंड पुलिस विभाग के राजेश शाह और रितेश शाह ने…
बता दें कि हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह और उनके छोटे भाई रितेश शाह ने लखनऊ में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। रितेश शाह ने उच्च शिक्षा के तौर पर एमएससी बीएड किया है। बीएड करने के बाद उन्होंने लखनऊ के विश्व प्रसिद्ध स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल में बतौर शिक्षक सेवा दी हैं। इसके बाद 2002 में उत्तराखंड की पुलिस भर्ती की परीक्षा देकर देश सेवा शुरू की।
राजेश शाह को दो सेवा सराहनीय पदक मिल चुके हैं। साथ ही 2013-14 में बेस्ट इन्वेस्टिगेटर ऑफिसर का अवार्ड भी मिला है। वहीं देहरादून नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने लखनऊ से एलएलबी करने के बाद दारोगा भर्ती में परीक्षा दी। चयन होने के बाद वो भी उत्तराखंड में पिछले 19 साल से सेवाएं दे रहे हैं। 19 साल के कार्यकाल में रितेश शाह को तीन सेवा सराहनीय पदक मिल चुके हैं।