उत्तराखंड में 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू ,अब हफ्ते में दो दिन खुलेगी दुकाने, पढ़े नई गाइडलाइन

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप अब कम होने लगा है। लेकिन सरकार अभी कोई ढ़ील देने के लिए तैयार नहीं है। कुछ रियायत के साथ लॉकडाउन को एक हफ्ते यानि 8 जून तक बढ़ा दिया गया है। प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार अभी कोई छूट देकर हालात को खराब नहीं करना चाहती है। हालांकि अब  सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। वहीं, अब एक और पांच जून को परचून की दुकानें खुलेंगी। वहीं, एक जून से स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी।

अब हफ्ते में दो दिन खुलेगी दुकाने, पढ़े नई गाइडलाइन

बता दें कि अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और  5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगी दुकानें 1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी बाकी सब यथावत रहेगी। गौरतलब है कि अभी कर्फ्यू की अवधि एक जून को सुबह छह खत्म हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 मई को दोपहर एक बजे से 18 मई तक प्रथम चरण का कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था।द्वितीय चरण में इसकी अवधि 25 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाई गई,जबकि तृतीय चरण में इसे एक जून सुबह छह बजे तक बढ़ाया गया।चतुर्थ चरण में अब इसे आठ जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है।इस बीच सरकार के कुछ मंत्रियों के अलावा व्यापारी वर्ग की ओर से कर्फ्यू में ढील देने पर जोर दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published.