Home / खबरे / उत्तराखंड: पिता है ड्राइवर बेटे ने NEET exam में हासिल की ऑल इंडिया स्तर पर 59वी रैंक, किया नाम रोशन

उत्तराखंड: पिता है ड्राइवर बेटे ने NEET exam में हासिल की ऑल इंडिया स्तर पर 59वी रैंक, किया नाम रोशन

पहाड़ के बच्चे देश में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। अपनी कामयाबी का परचम बुलंद कर रहे हैं। इस कड़ी में
बागेश्वर के कपकोट विकासखंड के चीराबगड़ गांव निवासी पवन बिष्ट का नाम जुड़ गया है। साधारण परिवार के पवन ने कड़ी मेहनत कर नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 59वीं रैंक हासिल की है। पवन का चयन संत लोकपाल इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी पंजाब के लिए हुआ है। पवन की इस उपलब्धि पर परिवार और क्षेत्रवासियों ने खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि पवन के पिता पदम सिंह वाहन चाल‌‌क और माता पुष्पा बिष्ट गृहणी हैं। पवन की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर भराड़ी से हुई है। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर इंका हिचौड़ी से प्र‌थम स्थान हासिल करते हुए पास की। इसके बाद उन्होंने 2020 में द्वाराहाट से कंप्यूटर साइंस में पॉलीटेक्निक किया। उन्होंने देहरादून से नीट की परीक्षा पास की। जिसका रिजल्ट चार दिन पहले ही निकला है।

पवन की बहन दिव्या बिष्ट बेरीनाग के सीएचसी में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। पवन के पिता ने बताया कि उनके बच्चों ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर उनका और परिवार का नाम रोशन किया है। हम भी पवन जैसे होनहार बच्चों की हौसला अफ़जाई करते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना है।

वहीं मेडिकल अभ्यर्थियों ने नीट 2021 प्रवेश परीक्षा को फिर से आयोजित करने और सीबीआई जांच की मांग की है। नीट 2021 प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि 2016 में नीट की स्थापना की गई थी। इसके बाद पहली बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। इन बदलावों को समझने और पेपर पैटर्न के अनुकूल होने के लिए एनटीए को अधिक समय देना चाहिए था।