Home / खबरे / उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 8 और 11 जून को भी खुलेगा बाजार,कपड़ा-इलेक्ट्रॉनिक्स सहित खुलेगा ये प्रतिष्ठान

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 8 और 11 जून को भी खुलेगा बाजार,कपड़ा-इलेक्ट्रॉनिक्स सहित खुलेगा ये प्रतिष्ठान

(उत्तराखंड) व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। अब व्यापारी 8 व 11 जून को अपने प्रतिष्ठान खोल सकेंगे। बता दें कि इससे पहले सरकार ने केवल एक दिन बाजार खुलने की  अनुमती दी थी । लेकिन व्यापारी सरकार की नई एसओपी से नाराज थे और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद सोमवार को सरकार ने नया आदेश जारी किया है। जिससे व्यापारियों को राहत मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

आदेश के अनुसार खाद्य पैकेजिंग की दुकानें , कपड़ा , रेडिमेड ( एकल रूप में ) , दर्जी की दुकानें , ड्राई क्लीनर्स , चश्में की दुकानें , साईकिल स्टोर , औद्योगिक मशीनरी , मोटर पार्टस की दुकानें , क्रॉकरी ( बर्तन ) की दुकानें , हौजरी , इलेक्ट्रॉनिक्स , इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स , कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर / वेब डिजाईनिंग , हार्डवेयर पेन्ट्स / सैनिटरी , स्टोन ( Marbale & chips ) , कारपेन्टर्स , फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें दिनांक : 08 जून , 2021 ( मंगलवार ) एवं 11 जून 2021 ( शुक्रवार ) को प्रातः 8:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक खुली रहेगी ।

गौरतलब है कि राज्य में अगले एक हफ्ते के लिए कोरोना क्फर्यू को और बढ़ाया गया है. जो 15 जून तक जारी रहेगा. हालांकि, कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए कुछ ढील दी गई है, लेकिन प्रदेश में सरकार की नई गाइडलाइन का तीखा विरोध शुरू हो गया है. व्यापारी वर्ग इस ढील से संतुष्ट नहीं हैं. उन्हें उम्मीद थी कि सरकार इस बार कुछ राहत देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसे लेकर व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन और तेज कर दिया  व्यापारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने नई एसओपी जारी कर शराब कारोबारियों को तो छूट दे दी है, लेकिन छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. व्यापारियों ने नई गाइडलाइन का विरोध करते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी। जिसके बाद सरकार का नया फरमान जारी हुआ है।