Home / खबरे / सलामः उत्तराखंड की कमांडेट बेटी को जब इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट, तो हर आंख हुई नम

सलामः उत्तराखंड की कमांडेट बेटी को जब इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट, तो हर आंख हुई नम

उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी मोर्चे में पिछे नहीं है। बेटियां अब सरहद पर भी निगेहबानी करती नजर आएगी। आपको जानकर गर्व होगा कि आईटीबीपी में पहली बार दो महिलाएं अधिकारी बनीं हैं। इन बेटियों ने यूपीएससी चयन प्रक्रिया (यूपीएससी की सीएपीएफ एसी परीक्षा) को पास करआईटीबीपी में शामिल होकर देश सेवा की शपथ ली। इसके साथ ही ये सिद्ध कर दिया है बेटियां किसी से कम नहीं।  एक पिता के लिए इससे खुशी का पल नहीं होगा जब वो अपनी ही बेटी को सैल्यूट करे। जी हां ये मंजर देखने को मिला आईटीबीपी अकादमी मसूरी  की पासिंग आउट परेड समारोह में, जब असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाली दीक्षा को उनके पिता ने ही सेल्यूट किया। इस भावुक घड़ी में हर आंख नम दिखी।

आपको बता दें कि पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी के 53 अधिकारियों ने शिरकत की ,एक साल के कठिन प्रशिक्षण करने बाद सभी अधिकारी आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।  इन अधिकारियों नें असिस्टेंट कमांडेंट प्रकृति और दीक्षा भी शामिल है। जिसमें  दीक्षा ने हमेशा से अपने पिता से ही प्रेरणा ली और इतिहास रच आईटीबीपी में अफसर बनी। आपको जानकर हैरानी होगी कि असिस्टेंट कमांडेंट बनने वाली दीक्षा की नियुक्ति उसी विभाग में हुई है, जिसमें उनके पिता कमलेश कुमार इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनके पिता आईटीबीपी में 32 साल से काम कर रहे हैं। वहीं, मसूरी में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान जब‍ आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद नियुक्‍त बेटी को पिता ने सैल्‍यूट किया, तो दोनों के खुशी से आंसू छलक पड़े। जबकि सोशल मीडिया पर ये भावुक कर देने वाला फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।