जब से महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास लिया हैं, तब से क्रिकेट देखने वाले फैंस हैरान हैं. अचानक लिए गए उनके फैसले ने फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के कई सितारों को भी हैरानी में डाल दिया. ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया पर अपने अंदाज़ से उन्हें भारतीय टीम में दिए अपने योगदान के लिए धन्यवाद कह रहा हैं.
ऐसे में जहां रणवीर सिंह ने उनके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा तो वहीं बाहुबली के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए अपने अलग अंदाज़ में ट्रिब्यूट दिया.एस एस राजामौली ने ट्वीट करते हुए लिखा की, “आपने हमारा मनोरंजन किया, आपने हमें गर्व से भर दिया. हालांकि इससे भी कहीं ज्यादा आपने हमें बहुत प्रेरित किया. ये एक ऐसा लम्हा है जिसे शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल है. आपने आने वाली पीढ़ियों के लिए पथप्रदर्शक का काम किया है. धोनी सर, आपका बहुत धन्यवाद.”
एस एस राजामौली पहले भी कई बार महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए नज़र आये हैं. आपको बता दें की महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर चीफ गेस्ट के तौर पर एस एस राजामौली को ही बुलाया गया था. उस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था की, “धोनी मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं जैसे वे करोड़ों भारतीयों के लिए हैं. मैं 80 के दशक से क्रिकेट देख रहा हूं.”इस दौरान एस एस राजामौली ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘कर्मयोगी’ का खिताब दिया था. एस एस राजामौली का कहना था की, “भगवदगीता में कहा गया है कर्म किए जा, फल की इच्छा मत कर. जब धोनी ने साल 2011 में भारत को विश्व कप जिताया था तो धोनी ने एक कर्मयोगी की तरह अपने टीम के साथियों को विश्व कप पकड़ा दिया था और खुद दूर जाकर खड़े हो गए थे.”