Home / खेल / उत्तराखंड में पहली बार IPl के लेवल का होगा प्रो वॉलीबॉल लीग, 5 लाख के लिए भिड़ेंगी छः टीमें

उत्तराखंड में पहली बार IPl के लेवल का होगा प्रो वॉलीबॉल लीग, 5 लाख के लिए भिड़ेंगी छः टीमें

छोटे खिलाड़ियों को बड़ा प्लेटफॉर्म देने के उत्तराखंड में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रो वॉलीबॉल लीग का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विजेता टीम को पांच लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए बाकायदा खिलाड़ियों की नीलामी की जाएगी। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में 6 टीम होगी जिनकी जर्सी लांच कर दी गई है। इस लीग का उद्घाटन ऋषिकेश में आगामी 20 अक्टूबर को होगा। जिसमें 9 मैच ऋषिकेश और 10 मैच देहरादून में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट कुल 7 दिन चलेगा।

टूर्नामेंट के लिए टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल 30 सितम्बर व एक अक्तूबर को ऋषिकेश में होगा। इस ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर पाएंगे जो उत्तराखंड प्रो वॉलीबाल लीग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पंजीकृत होंगे। इसके साथ ही 2 अक्टूबर को खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। टीम के 12 खिलाड़ियों में आठ खिलाड़ी उत्तराखंड के होंगे और चार खिलाड़ी अन्य राज्य के हो सकते हैं। हालांकि ये अनिवार्य नहीं है।

उत्तराखंड के खिलाड़ियों की बोली कम से कम पांच हजार व अधिक से अधिक 15 हजार तक होगी। दूसरे राज्य के खिलाड़ियों की बोली कम से कम 10 हजार व अधिक से अधिक 30 हजार तक होगी। यदि किसी खिलाड़ी की बोली पर टाइ होता है तो पर्ची के माध्यम से खिलाड़ी की टीम का निर्णय होगा।

इतना ही नहीं उत्तराखंड लीग का उद्घाटन 20 अक्तूबर को ऋषिकेश में होगा। 23 से 26 तक के लीग मैच दून में होंगे। प्रथम कैश प्राइज पांच लाख, द्वितीय ढाई लाख व तृतीय डेढ़ लाख रुपये रखा गया है। इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों में उत्साह और हौसला बढ़ेगा।