बुधवार का दिन श्री गणेश भगवान् का मन जाता है और भक्त जन पूरी विधि से उनकी पूजा अर्चना करते है , जिससे खुश होकर गणेश भगवान उनकी मनोकामनाएं पूरी करते है। हम सब जानते है कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ काम करने से पहले श्री गणेश कि पूजा की जाती है। भगवान गणेश रिद्धि सीधी के दाता है , जो भक्तो के सभी कष्टों को हारते है।
शास्त्रों के मुताबिक माना जाता है कि प्रभु श्री गणेश जी की खास पूजा का दिन बुधवार है। कहा जाता है कि बुधवार को श्री गणेश जी की पूजा तथा उपाय करने से हर परेशानी का समाधान हो जाता है। यदि आप अपने घर में प्रभु श्री गणेश की स्थापना करना चाहते हैं तो उससे पूर्व कुछ बातें अवश्य जान लें। यदि आप इनमें से कोई भी काम करेंगे तो श्री गजानन आपसे खफा हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम…
हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे विचार न आने दें।
गुस्सा न करें, संयम से काम लें।
झूठ न बोलें।
मांस-मदिरा का सेवन न करें।
कुछ भी खाने से पूर्व गणेश जी को भोग अवश्य लगाएं।
परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं।
निंदा, किसी की चुगली न करें।
चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी लत से दूर रहें।
घर में साफ़-सफाई रखे। खास तौर पर मंदिर में तो बिलकुल नहीं।
बच्चों पर हाथ न उठाएं।
स्त्री का अनादर न करें।
किसी का मजाक ना उड़ाएं।