Home / खबरे / एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर बनेगा “देहरादून-दिल्ली” एक्सप्रेस वे पर , मिलेगी कई सुविधाए ……………..

एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर बनेगा “देहरादून-दिल्ली” एक्सप्रेस वे पर , मिलेगी कई सुविधाए ……………..

हम आप सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि हमारे उत्तराखंड में 4 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आने का सहयोग बन रहा है और लगभग यह माना जा रहा है कि 4 दिसंबर को उनके आने की तिथि तय है पीएम मोदी उत्तराखंड वालों को करीब 20 हजार करोड की सौगात देकर जाएंगे और अनेकों लोगों को या सौगात देकर जाएंगे प्रधानमंत्री 11 विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिससे कि आने वाले समय में उत्तराखंड के निवासियों को अनेक प्रकार के फायदे होंगे।

सूत्रों के हवाले से मिल गई खबर के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून से दिल्ली एक्सप्रेसवे कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे और आधारशिला रखेंगे ऐसे ही पांच बड़ी योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को देहरादून जिले में ऐश करेंगे और उत्तराखंड के निवासियों को इस भव्य मंजर को देखने का मौका मिलेगा। यह ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8600 करोड़ की लागत से तैयार होगा। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए इसमें सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे। इसमें एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा छह घंटे से घटकर ढाई घंटे हो जाएगी। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा। यह दिल्ली से हरिद्वार के बीच बहादराबाद और सहारनपुर के हलगोवा के बीच बनेगा।

हम आप सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य और आधारशिला उनको भी रखेंगे और उनका भी शिलान्यास करेंगे इसके साथ ही वह आने वाले चुनाव को लेकर भी कुछ बातें अवश्य कहेंगे क्योंकि उत्तराखंड में कुछ समय में चुनाव नजदीक आने वाला है और इसी वजह से सियासी सरगर्मी थोड़ी तेज है और हर राजनीतिक पार्टी अपने अपने तर्क और विचार रख रही है।