उत्तराखंड से एक बहुत दुखद खबर..पूर्व सांसद बची सिंह रावत का निधन कोरोना के कारन ……………….

उत्तराखंड से एक दुखद खबर है। कोरोना मानवजाति को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच दुखद खबर ये है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत इस दुनिया में नहीं रहे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत को शनिवार को AIIMS में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए हल्द्वानी से AIIMS लाया गया था और इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वो फेफड़े के संक्रमण से पीड़ित थे।

आपको बता दें कि बच्ची सिंह रावत चार बार के सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वो केंद्र में रक्षा राज्य मंत्री का अहम पद भी निभा चुके हैं। उनके निधन की खबर के सामने आने के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री बच्ची सिंह रावत जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।

Leave a comment

Your email address will not be published.