Home / खबरे / आई बड़ी खबर उत्तराखंड में अब 18 मई तक रहेगा सख्त कोरोना कर्फ्यू, नई गाइड लाइन हुई जारी

आई बड़ी खबर उत्तराखंड में अब 18 मई तक रहेगा सख्त कोरोना कर्फ्यू, नई गाइड लाइन हुई जारी

उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक पूरी शक्ति के साथ कोरोनावायरस कर्फ्यू जारी रहेगा। कल यानी 10 मई को सिर्फ 1:00 बजे तक दुकानें खुलेगी। फल, दूध, सब्जी, मांस, मछली और आवश्यक सेवाओं की ही दुकानें खुलेंगी। बार पूरी तरीके से बंद रहेंगे। अंतर राज्य परिवहन में 50 फ़ीसदी अनुमति मिलेगी, इसमें भी कारण बताना होगा। यानी अगर आप एक जिले से दूसरे जिले में जा रहे हैं, तो वाजिब वजह बतानी होगी। इसके बाद 13 मई को दोपहर 1:00 बजे तक ही राशन की दुकानें खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि लोगों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया है। एक बार फिर से आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में 11 मई से लेकर 18 मई तक सख्त कोरोनावायरस कर्फ्यू जारी रहेगा।

Delhi Metro: How Lockdown Is Stricter This Time: No Metro This Week In Delhi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 244273 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6995
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3401
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7067
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5179
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 87439
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38948
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 29076
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11518
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 5788
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4450
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9766
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27192
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7454