ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड के 3 जिलों में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल..बड़ा फैसला लिया गया तीरथ कैबिनेट में

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिए गए। इस कैबिनेट मीटिंग पर सभी की निगाहें थी। कैबिनेट की बैठक में सबसे बड़ा फैसला गैरसैंण कमिश्नरी के निर्णय को कैबिनेट ने स्थगित करने का रहा। जी हां अब गैरसैंण कोई कमिश्नरी नहीं रहेगी।

इसके अलावा देहरादून नगर निगम में रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया। चकराता, कालसी को छोड़कर देहरादून जनपद, हरिद्वार जनपद, नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और नगर निगम हल्द्वानी में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। ये पहले से माना जा रहा था कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार बड़े फैसले ले सकती है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published.