आसमानी कहर दिखा रुद्रप्रयाग के चोपता में ..मोबाइल से सेल्फी लेते वक्त गिरी बिजली 4 पर्यटकों पर.

हा’द’से’ कभी बता कर नहीं होते। अब रुद्रप्रयाग में ही देख लें, यहां पहाड़ों में मौज-मस्ती करने आए चार युवकों के लिए ये ट्रिप बुरा सपना बनकर रह गया। चोपता से तुंगनाथ जाते वक्त चारों पर्यटक मोबाइल से सेल्फी खींच रहे थे, कि त”भी” आका’शी’य’ बि’ज’ली’ ‘क’ह’र’ बनकर इन पर टू’ट” पड़ी। जिसके बाद चारों पर्यटक बे’हो’श” हो गए। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना व्यापा”रि’यों’ को दी। जिसके बाद चोपता के व्यापारी मौके पर पहुंचे और घा’य’लों” को बाजार तक लेकर आए। पु’लि”स’ और प्र’शा’सन” को भी घ”ट”ना” के बारे में सू’चि’त” किया। घा”य’लों” को इ’ला’ज’ के लिए अ’स्प’ता”ल” में भर्ती कराया गया है। घ”ट’ना’ ऊखीमठ क्षेत्र की है। जहां चार युवक वी’क’एं’ड पर घू”मने आए हुए थे। पर्यटकों में दो लोग गाजियाबाद, एक बुलंदशहर व एक रुद्रप्रयाग जिले का रहने वाला है। पर्यटकों की पहचान गाजियाबाद निवासी मयंक शर्मा (27) पुत्र जितेंद्र शर्मा व उसके भाई सतीश शर्मा (25), देवेंद्र सिंह (25) पुत्र भोला सिंह, निवासी बुलंदशहर और दिनेश सिंह (27) पुत्र मदन सिंह, निवासी चंद्रापुरी-भटवाड़ी, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई।

शनिवार को दोपहर में ये लोग चोपता से तुंगनाथ के लिए रवाना हुए। लगभग साढ़े चार बजे शाम ये लोग भुगजली पहुंचे। तभी मौसम खराब होने लगा। आसमान से गड़गड़ाहट की आवाजें आने लगीं, लेकिन मौसम की चेतावनी से बेखबर ये लोग अपनी बातों में डूबे रहे। इस बीच एक युवक मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। तभी जोरदार आवाज के साथ आसमानी बिजली इन पर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से चारों पर्यटक घायल हो गए। जबकि मोबाइल जलकर कोयले समान हो गया। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से झुलसे हैं। एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ में इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है, इसलिए सफर पर निकलते वक्त संबंधित जगह के मौसम और सड़कों का हाल जरूर जान लें। सतर्क रहें।

Leave a comment

Your email address will not be published.