Home / खबरे / ऋषिकेश: बेकाबू वाहन ने स्कूटर चालक को कु’चला 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

ऋषिकेश: बेकाबू वाहन ने स्कूटर चालक को कु’चला 1 की मौत 1 गंभीर रूप से घायल

प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। रफ्तार का जुनून लोगों की जान ले रहा है। सड़कें बेगुनाहों के खून से रंगी हैं। अनलॉक में मिली छूट के बाद पहाड़ में सड़क हादसे तेजी से बढ़े हैं। इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर देहरादून के ऋषिकेश से आ रही है। जहां तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी


कोतवाली क्षेत्र में भैरव मंदिर कॉलोनी के पास बेकाबू वाहन ने स्कूटर चालक को कुचल डाला ।हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, करीब 20 मिनट तक युवक वाहन के नीचे दबा रहा। किसी ने भी गाड़ी के नीचे दबे युवक को नहीं निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर युवक के गाड़ी के नीचे दबे शव को बाहर निकाला। मौके से पिकअप वाहन चालक फरार हो गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना करीब 5:30 के आसपास की है।

फरार हुआ वाहन चालक

दरअसल भैरव मंदिर से ढालवाला की ओर जाने वाली सड़क पर बेकाबू वाहन ने सामने से आ रहे स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर चालक सुदामा प्रसाद (48) पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी चंद्रेश्वर नगर और उसकी पत्नी (45) कमला देवी वाहन के नीचे गिर गए। सुदामा प्रसाद गाड़ी के पहियों के नीचे आकर दब गया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से फरार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपती को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना जैसे ही दंपती के परिजनों को मिली, वो रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। परिजन आरोपी पिकअप ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पिकअप ड्राइवर की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा