कालसँग राजपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग

कालसँगराजपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग,कोई हताहत नही : देहरादून राजधानी दून के राजपुर रोड स्थित प्रसिद्ध कालसँग रेस्टोरेंट के किचन में आग लगने से हड़कम्प मच गया।कोविड कर्फ़्यू के कारण सिर्फ होम डिलवरी ही हो रही है लिहाज़ा कोई हताहत नही हुआ है।थाना डालनवाला अंतर्गत आने वाले इस रेस्टोरेंट में आग लगने का कारण चिमनी को बताया जा रहा है।चिमनी में अधिक तेल जमा होने के कारण ऐसा हादसा हुआ है।

दोपहर में अचानक किचन से धुंआ उठने लगा। धीरे-धीरे आग की लपटें बढ़नी शुरू हो गई, जिसने किचन में रखे सामान को चपेट में ले लिया।यह देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।कर्मचारियों ने पानी और फायर एस्टिंगविशर से आग को काबू करने की कोशिश की।

कालसँग में लगी आग

साथ ही दमकल विभाग को भी सूचना दी। दमकल की टीम की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही कर्मचारियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्नशिमन अधिकारी सुरेशचंद्र रवि ने बताया कि दमकल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

कर्मचारियों ने पहले ही आग को बुझा दियाहै।करीब ढाई से तीन लाख का नुकसान होने की आशंका है । आग लगने के कारणों की जांच की जांच की जा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published.