Home / खबरे / उत्तराखंड के जाने मने कलाकार गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया गया ब्लैकमेल..दी धमकी 17 साल के बच

उत्तराखंड के जाने मने कलाकार गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को किया गया ब्लैकमेल..दी धमकी 17 साल के बच

इंटरनेट के युग में, सा”इ”ब”र अ”प”रा”ध” के मा”म”ले” बढ़ रहे हैं। हाल ही में उत्तराखंड के गदरत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी भी सा”इ”ब”र ब्लै”क’मे”लिं”ग’ के शि”का”’र हुए। एक युवक ने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी से 20 हजार रुपये की फि”रौ”ती”’ ”मां”गी”। यहां तक ​​कि कई बार समझाने पर भी नरेंद्र सिंह नेगी को ‘पु”’लि”’स” में ”शि”का”य”त ”द”र्ज” करनी पड़ी। शि”काय”त पर तुरं”त” का”र्र”वा”ई की गई। पु”लि”स उ”स” ”यु’वक को प”क”ड़’ कर था”ने” ले ‘आई, लेकिन बाद में पता चला कि ब्लै”क”मे”ल” करने वाला यु”व’क केवल 17 साल का था। ऐसे में नरेंद्र सिंह नेगी ने बड़े मन से युवक को मा”फ” कर दिया। उन्होंने ”’पु”लि”स” को भी पत्र लिखकर युवक को छोड़ने का अनुरो”’ध किया। चलिए आपको पूरा मा’म”’ला” समझाते हैं। लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने पत्र में लिखा कि, साथियों, मैं यह देखकर बहुत दु”खी” हूं कि पहाड़ के कुछ सबसे असुर”क्षि”त” ब”च्चे हमें साइ”ब”’र” ””क्रा”इ’म” से ब्लै”’क”’मे”ल” कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले, पौड़ी जिले में पढ़ने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने, मेरे नए गीत ‘कुछ कुछ होता है’ की नकल की और इसे अपने चैनल पर पोस्ट किया।

यही नहीं युवक ने ध”म”की”’ भी दी कि मेरे बैंक अ”का’उं”’ट में 20 हजार रुपये जमा क’रा’ओ”, वरना मैं इस गीत को कॉपी कर के 25-30 फ”र्जी” अका”उं”ट में अप”लो”ड कर दूंगा। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हम युवक का नाम और गांव नहीं बता रहें हैं, लेकिन उसे समझाने की बहुत कोशिश की गई। जब युवक नहीं माना तो साइ”’ब’र” क्रा”इ”’म”’ के त”ह”त पु”’लि”स” में शि”का’य”त ”करनी पड़ी। पु”लि”स’ ‘ने युवक को पकड़ लिया। युवक की उम्र और उसके भविष्य को देखते हुए मैंने उसे मा”फ’ ‘कर दिया है। युवक ने मा”फी’ना’मा” लिखकर दिया है, कि वो आगे से ऐसी कोई गलती नहीं करेगा। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक गीत को स्टूडियों में रिकॉर्ड करने से लेकर आउटडोर शूटिंग और एडिटिंग में हम कलाकारों को काफी रुपये खर्च करने पड़ते हैं। तब जाकर कोई गीत आप लोगों तक पहुंचता है। उन्होंने दूसरे के गीतों को चो”री”’ क’र” के अपने सोशल मीडिया चैनल पर पोस्ट करने वालों से ऐसा ना करने की अपील की।