देहरादून में मसूरी सहित इन जगहों पर जा रहे घूमने तो करले कागज पूरे, दो पहिया को नहीं मिलेगी एंट्री

उत्तराखंड में कोरोना के खतरे को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए केंद्र व कोर्ट की फटकार के बाद नियमों में बदलाव किए जा चुके है। विकेंड पर सख्ती बढा दी गई है। अब अगर आप विकेड़ पर घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। शासन ने दोपाहिया वाहनों पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं अब आपको चारपहिया वाहन के साथ ही कागजी कार्यवाही पूरी करनी होगी।

बता दें कि मसूरी में शनिवार और रविवार को सिर्फ उन्हीं पर्यटकों को जाने दिया जाएगा, जिनके पास दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, 72 घंटे की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और मसूरी में होटल बुकिंग का प्रमाण होगा।दोपाहिया वाहन पर पूरी तरह रोक रहेगी।यह व्यवस्था व नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू रहेंगे। इस दौरान माल रोड पर पटरी व्यवसाय बंद रहेगा। अगर अपनी कार से भी कोई जाना चाहता है तो उसके लिए कोरोना जांच रिपोर्ट और होटल बुकिंग की अनिवार्यता रहेगी। हालांकि, जो पर्यटक रोडवेज बस से मसूरी जाएंगे, उन्हें लिए होटल बुकिंग की शर्त से मुक्ति रहेगी।आपातकालीन स्थिति में ही उपरोक्त शर्तों के बिना देहरादून से मसूरी जाने दिया जाएगा।

मसूरी के स्थानीय निवासी अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकेंगे।आशारोड़ी पर पहले से ही वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अब यहां पर्यटकों को निर्धारित दस्तावेज दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कुठाल गेट और किमाड़ी क्षेत्र पर भी बैरियर लगाकर सख्ती से चेकिंग की जाएगी। वहीं सहस्रधारा, गुच्चूपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाब, नदी, झरने में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई इस आदेश का पालन नहीं करता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुनादी करा दी गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published.