Home / खबरे / इन 3 छात्र-छात्राओं को बधाई गढ़वाल के..देशभर के टॉप 100 होनहारों में बनाई जगह……..

इन 3 छात्र-छात्राओं को बधाई गढ़वाल के..देशभर के टॉप 100 होनहारों में बनाई जगह……..

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया था, जिसमें देश भर के छात्रों से कार्यक्रम के तहत मॉडल मांगे गए थे। इस कार्यक्रम के तहत, देश भर के 51 हजार छात्रों ने नामांकन किया था, जिसमें केवल 100 छात्रों के मॉडल का चयन किया गया है। अच्छी खबर यह है कि पीएम के कार्यक्रम में उत्तराखंड के 3 छात्रों के मॉडल भी चुने गए हैं। एक छात्र और 2 लड़कियों के मॉडल को इसमें चुना गया है। चुने गए तीनों छात्र टिहरी जिले के निवासी हैं। पूरे देश से 51 हजार छात्रों की पिटाई करने के बाद, उन्होंने 100 छात्रों की सूची में अपना नाम शामिल किया है और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। टिहरी के रिंका केशराधर नाचोली के 3 छात्रों में से 2 मॉडल का चयन किया गया है। टिहरी जिले के स्वाति रावत और मानसी रावत ने कंप्यूटर की मदद से मेकअप के दौरान उच्च दर्पण की अवधारणा तैयार की है।

इस प्रोग्राम में कंप्यूटर महिला के चेहरे से उसके रंग और उसकी प्रकृति के बारे में जानकारी ले सकता है, जिसके बाद महिला अपने रंग और अपनी त्वचा की प्रकृति के हिसाब से मेकअप करा सकती है। वहीं टिहरी जिले के ही कक्षा नौवीं के छात्र अखिलेश उनियाल ने कंप्यूटर के माध्यम से कृषि में मदद के लिए मौसम की सटीक जानकारी देने वाला कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने का एक कंसेप्ट तैयार किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल ने जिला सभागार में हुई बैठक में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रोग्राम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत टिहरी के 3 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। देशभर के हजारों विद्यार्थियों को कम्पीटिशन देते हुए उत्तराखंड के यह 3 विद्यार्थी टॉप 100 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इन तीन बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी जिसके बाद ये बच्चे इस कंसेप्ट पर मॉडल तैयार करेंगे। गणित के प्रवक्ता जगदंबा डोभाल ने बताया कि 15 अगस्त को बच्चों ने कंसेप्ट ऑनलाइन जमा करा दिए थे जिनके परिणाम अब आए हैं।