उत्तराखंड में अब सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें सकते अपना उद्योग..

आज हम आपको नैनीताल के हल्द्वानी में संचालित बिष्ट उद्योग के बारे में बताएंगे। बिष्ट उद्योग से जुड़कर हर बेरोजगार युवा अपना काम शुरू कर सकता है। रोजगार शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी जुटाने की भी जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 15900 रुपये की लागत से अपना काम शुरू कर सकते हैं। नैनीताल, हल्द्वानी में स्थित बिष्ट कैंडल एंड लाइट ट्रेडिंग कंपनी बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का मौका दे रही है। कंपनी में शामिल होकर, युवा केवल 15900 रुपये की पूंजी निवेश करके अपना उद्योग शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल नंबर -9639565309, 9720412107, 8979536621, 7617643577..आप अपने जैसे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। बिष्ट उद्योग द्वारा बेरोजगार भाइयों और बहनों का पूरा समर्थन किया जाएगा। उद्योग से जुड़कर युवा अगरबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्तियाँ, चप्पल, साबुन, सर्फ और कई अन्य उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण ले स

कते हैं। बिष्ट उद्योग को भी शिक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग किया जाएगा। यही नहीं, कच्चा माल भी उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रोडक्ट बनाने के लिए सामान कहां से लाना है, इसकी मार्केटिंग कहां और कैसे करनी है। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस तरह सिर्फ 15900 रुपये की पूंजी लगाकर कोई भी बेरोजगार युवा अपनी फैक्ट्री खोल सकता है। अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए www.bishtudhyog.com पर विजिट करें या नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। बिष्ट उद्योग द्वारा बेरोजगार भाई-बहनों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई ये पहल वाकई सराहनीय है। अब तक कई भाई-बहन बिष्ट उद्योग से जुड़कर अपने पांव पर खड़े हो चुके हैं। खुद समर्थ होने पर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। अपनी फैक्ट्री शुरू कर के स्वावलंबी बनने के मौका अब आपके पास भी है। ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें।
मोबाइल नंबर
9639565309, 9720412107, 8979536621, 7617643577

Leave a comment

Your email address will not be published.