Home / खबरे / अब उत्तराखंड में हुआ बेलगाम कोरोना..आज 1333 लोग कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में बुरा हाल…. 8 मौत..

अब उत्तराखंड में हुआ बेलगाम कोरोना..आज 1333 लोग कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में बुरा हाल…. 8 मौत..

उत्तराखंड में बार फिर से कोरोना बढ़ रहा है। लगातार पैर फैला रहा कोरोना आखिर कहां जाकर थमेगा, फिलहाल कोई नहीं जानता। आज उत्तराखंड में 1333 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा 108812 पहुंच गया है। इनमें से 97887 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 8 मरीजों की मौत भी हुई है।

Uttarakhand reports first coronavirus case - India News

इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी 1760 हो गया है। इस वक्त राज्य में कुल 7323 केस एक्टिव हैं। आज अल्मोड़ा में 11 , बागेश्वर में 8 , चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582,हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, पौड़ी में 49 , पिथौरागढ़ में 2 , रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44, ऊधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं। हमारी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें।