उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली महंगी होने जा रही है। उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली की कीमतों में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। नया टैरिफ प्रस्ताव अब विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाना है। बताया गया है कि गुरुवार को एमडी नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस साल केवल 9 करोड़ रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। बीपीएल परिवारों के लिए राहत भरी खबर यह है कि उनके लिए बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन 1 किलोवाट है और वे महीने में 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते हैं,
उनके लिए भी बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। इसके अलावा घरेलू श्रेणी में 1.99 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हुआ है। , कमर्शियल श्रेणी में 4.05 प्रतिशत का प्रस्ताव पास हुआ है। एचटी उद्योग श्रेणी में 5.13 प्रतिशत और एलटी उद्योग श्रेणी में 2.5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इस बार बोर्ड मीटिंग में ये भी फऐसला लिया गया है कि रुड़की क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।