अब कोटद्वार के बाद हुई हरिद्वार में भी बर्ड फ्लू की एंट्री..

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का प्रसार जारी है। कोटद्वार और देहरादून के बाद, हरिद्वार जिले में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल, कुछ समय पहले हरिद्वार में वन विभाग मृत कौवों से मिला था। इसके बाद, उनके नमूने को जांच के लिए भेजा गया था। जांच के लिए भेजे गए इन नमूनों में एक कौवा बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोशनबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर मृत पाए गए कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। बर्ड फ्लू के मुद्दे के बाद, पूरे जिले में 16 रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है। टीम के सदस्य नमूना भी लेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। जिले भर में प्रचार के लिए होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएंगे। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी बनाया गया है। उधर, लालढांग के एक बाग में मृत कौआ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी चिड़ीपुर रेंज के वन कर्मियों को दी गई है। इस बीच, मृत कौवा के बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, इलाके में आस-पास के पोल्ट्री फॉर्म की तलाश शुरू हो गई है। आपको बता दें कि वर्ल्ड शुभी एक खतरनाक वायरस है। यह वायरस पहले देहरादून और कोटद्वार में प्रवेश कर चुका है। आपने हरिद्वार में भी यह वायरस डाला है। इसलिए सावधान और जागरूक रहें।

Leave a comment

Your email address will not be published.