पहाड़ के पवनदीप ने दिखाया अपना जलवा इंडियन आइडल में..

उत्तराखंड के रॉक स्टार पवनदीप राजन एक बार फिर टेलीविजन की दुनिया में छा गए हैं। ऐसे लोग विरले होते हैं, जो कम उम्र में ही कामयाबी और शोहरत हासिल कर लेते हैं, जिसका ज्यादातर लोग इंतज़ार करते रहते हैं। होनहार पवनदीप कुछ में से एक है। इंडियन आइडल के मंच पर इन दिनों युवा गायक पवनदीप राजन का वादा, उनके गायन कौशल शो के जजों और दर्शकों का प्यार हासिल कर रहे हैं। उत्तराखंड के चंपावत जिले से आते हुए पवनदीप इससे पहले वॉयस ऑफ इंडिया शो के विजेता रहे हैं। अब वह इंडियन आइडल के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। देश का सबसे बड़ा सिंगिंग टैलेंट हंट शो इंडियन आइडल एक बार फिर शुरू हो गया है। इस साल इंडियन आइडल ऑडिशन में सफलता हासिल करने वालों में उत्तराखंड के पवनदीप राजन भी हैं।


पवनदीप हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी आवाज दे चुके हैं। संगीत की शिक्षा पवनदीप को विरासत में मिली है। उनके पिता सुरेश राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक हैं। बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे पवनदीप ने महज ढाई साल की उम्र में ही तबला वादन सीखना शुरू कर दिया था। सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे इंडियन आइडल शो के ताजा एपिसोड में पवनदीप ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी पवनदीप के टैलेंट की जमकर तारीफ की। उनकी गायकी को खूब सराहा। पवनदीप के इंडियन आइडल का हिस्सा बनने से उत्तराखंड के लोग बेहद खुश हैं। वो देवभूमि के होनहार लाल के सिर पर इंडियन आइडल का ताज सजते देखना चाहते हैं। छोटी सी उम्र में ही पवनदीप पहाड़ के युवाओं के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं। चलिए अब आपको उनकी रॉकिंग परफॉर्मेंस वाला वीडियो दिखाते हैं। वीडियो देखिए, साथ ही पवनदीप को इंडियन आइडल का खिताब दिलाने के लिए वोट भी कीजिए।

Leave a comment

Your email address will not be published.