Home / खबरे / देहरादून में आज से 6 दिन डायवर्ट रहेगा रूट, विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू

देहरादून में आज से 6 दिन डायवर्ट रहेगा रूट, विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू

देहरादून: अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो ज़रा पहले ये खबर पढ़ ले। क्योंकि आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो शनिवार तक चलेगा। इन छह दिनों में अगर आप विधानसभा की तरफ जा रहे हैं तो आपको फ़ज़ीहत उठानी पड़ सकती है। क्योंकि, सोमवार से शनिवार तक विधानसभा के आसपास कई रूट डायवर्ट रहेंगे। इतना ही नहीं विधानसभा क्षेत्र के तीन सौ किलोमीटर के दायरे में धारा 144 भी लागू रहेगी।

बता दें कि दून से हरिद्वार की तरफ जाने व हरिद्वार से दून वाले सभी भारी वाहन क्रमश: कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। धर्मपुर चौक से आइएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी की तरफ से आइएसबीटी जाएगा। मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला, ङ्क्षरग रोड, लाडपुर, सहस्रधारा क्राङ्क्षसग, आइटी पार्क होते हुए जाएंगे। मोहकमपुर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया, नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए जाएंगे।

वहीं यातायात का दबाव बढऩे पर डोईवाला से देहरादून के बीच चलने वाली सिटी बस कैलाश अस्पताल तक ही आएंगी। बसों को यहां से वापस डोईवाला भेजा जाएगा।
डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थिति में ही डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, हरिद्वार बाईपास पर दूरदर्शन केंद्र के पास और डिफेंस कालोनी के मुख्य गेट पर बैरियर लगाए गए हैं। सत्र के दौरान इसके आगे विधानसभा की तरफ किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।