काफी देर तक लड़ाकू विमान की गर्जना सुनाई दी देहरादून के आसमान में .

राजधानी देहरादून में आज दोपहर को एक बार फिर से आसमान में विमान की गड़गड़ाहट सुनाई दी। गड़गड़ाहट की आवाज बहुत तेज थी और उसको सुनकर अधिकतर लोग अपनी छतों पर देखने निकल आए। बताया जा रहा है कि आने वाले 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड के कारण वायु सेना प्रैक्टिस कर रही होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले भी 9 अक्टूबर को देहरादून में आसमान में विमान के गड़गड़ाहट सुनाई दी थी। 8 अक्टूबर की रात को तकरीबन 12 बजे अचानक ही लड़ाकू विमान की आवाज छत पर गूंजने लगी थी, जिसको सुनकर लोग घरों की छत पर आ गए थे और यह आवाज तकरीबन आधे घंटे तक आती रही। माना जा रहा है कि वायु सेना दिवस पर वायु सेना ने विमान उड़ाए होंगे।

उन्हें वायु सेना के नाइट अभ्यास के रूप में चित्रित किया जा रहा है। 8 अक्टूबर के बाद, देहरादून का आकाश वास्तव में सैन्य विमानों की दहाड़ और लगभग 10 मिनट तक हवाई जहाज के उड़ने की आवाज से गूंजने लगा। यह बताया जा रहा है कि 12 दिसंबर को देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट जुलूस निकाला जाएगा, इस प्रकार भारतीय वायु सेना के विमान मोटरसाइकिल के लिए पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published.