तीरथ सिंह रावत होंगे सीएम बने उत्तराखंड के नए सीएम आखिरी वक्त में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक

उत्तराखंड में आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद सीएम का नाम फाइनल हो गया है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे। इसी के साथ बीते 5 दिनों से चल रही उठापठक को विराम लग गया है। नए सीएम तीरथ सिंह रावत के पास सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तराखंड में विकास को रफ्तार देना है। इसके अलावा चुनाव नजदीक है।

ये बात हर कोई जानता है कि जनता काम पर वोट देगी। ऐसे में नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के लिए ये ताज कांटो का ताज सरीखा है। तीरथ सिंह रावत का नाम पहले से ही चर्चाओं में नहीं था। अचानक ये नाम सामने आया और तीरथ सिंह रावत के सिर सीएम का ताज सजेगा। उधर उत्तराखंड बीजेपी ऑफिस में भी सुबह से ही सुगबुगाहट चल रही थी कि तीरथ सिंह रावत सीएम की रेस में सबसे आगे होंगे। फिलहाल इतना जरूर है कि उत्तराखंड को नया सीएम मिल चुका है।

Leave a comment

Your email address will not be published.