Home / खबरे / आज उत्तराखंड में टूटे बड़ा रिकॉर्ड..1 दिन में 4807 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 34 लोगो की हुई मौत

आज उत्तराखंड में टूटे बड़ा रिकॉर्ड..1 दिन में 4807 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 34 लोगो की हुई मौत

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 4807 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि 24 घंटे में उत्तराखंड में 34 लोगों की मौत भी हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के बाद करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 99, बागेश्वर जिले से आठ, चमोली जिले से 61, चंपावत जिले से 10, देहरादून जिले से 1876, हरिद्वार जिले से 786, नैनीताल जिले से 818, पौड़ी गढ़वाल जिले से 217, पिथौरागढ़ जिले से 18, रुद्रप्रयाग जिले से 52, टिहरी गढ़वाल से 185, उधम सिंह नगर से 602 और उत्तरकाशी जिले से 75 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 106 इलाके सील किए गए हैं। अब मौत के आंकड़े की तरफ बढ़ते हैं। आज उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में 3 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 13 लोगों की मौत हो गई है।

मिलिट्री अस्पताल रुड़की और मिलिट्री अस्पताल देहरादून में 2 मरीजों की मौत होती है। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 3 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में दो लोगों की मौत हो गई है। इस एनर्जी अस्पताल देहरादून में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में 3 मरीजोम की मौत हुई है। नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई है। कैलाश अस्पताल देहरादून में एक मरीज की मौत हुई है। उजाला अस्पताल काशीपुर में एक मरीज की मौत हुई है। हरिद्वार मेट्रो अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है।