Home / ज्ञान / तहसीलदार के घर पर छा’पा पड़ने पर निकले करोड़ों रुपए ,लोगों ने लगाए गंभीर आ’रो’प……….

तहसीलदार के घर पर छा’पा पड़ने पर निकले करोड़ों रुपए ,लोगों ने लगाए गंभीर आ’रो’प……….

जब कभी भी किसी भी व्यक्ति को जमीन से जुड़े हुए सरकारी कागजातों में कुछ कार्यवाही करवानी होती है तो सबसे पहले उसको ध्यान में तहसीलदार का नाम ही आता है क्योंकि निचले स्तर पर तहसीलदार बहुत ही ज्यादा अहम भूमिका निभाता है लेकिन कुछ तहसीलदार ऐसे होते हैं जो पैसों के लालच में आकर अपने जमीर को भेज खाते हैं और कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं जो कि उनके साथ साथ अनेकों व्यक्तियों के जीवन के ऊपर बहुत ज्यादा भाव देते हैं और जब उनका यह सफेद खुलता है तो वहां नहीं थी मुंह दिखाने लायक ही रहते हैं ऐसे ही कुछ घटना भी कुछ दिनों पहले सामने आई है जिसके बारे में आप सभी लोगों को बताने वाले हैं लेकिन शर्त यह है कि आप सभी लोगों को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचे क्योंकि आधी अधूरी जानकारी भी हानिकारक होती है।

तहसीलदार पर कथित तौर पर 28 एकड़ जमीन से संबंधित किसी मामले में यह रिश्वत लेने का आरोप है और जब तक कि शुरू हुई तो उसके खिलाफ ऐसे अन्य कई और केस निकल कर सामने आए जिसमें उसने बहुत ही है धीरे-धीरे यह लिस्ट बढ़ती चली गई। तहसीलदार के अलावा एचडी अधिकारी ने ग्राम राजस्व अधिकारी भी सारी रात को भी छापेमारी में हिरासत में लिया है वह मलकानगिरी जिले के मंडल मुख्यालय में तैनात थे इसे हैदराबाद से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था सूत्रों के हवाले से खबर है कि यहां आदमी भी चोरी में बराबर का गुनहगार है और इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस अभी जांच कर रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने रिश्वत में ली गई रकम की गिनती की तो वह भी दंग रह गए और साथ ही साथ गांव वालों के तो मानो होश उड़ गए क्योंकि उनको कभी भी अंदाजा नहीं था कि यह आदमी रिश्वत लेता है कुछ लोग कहते थे कि या रिश्वतखोरी लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उसके पास इतनी करो जायदा रकम निकल जाएगी।

एसीबी सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार रात शुरू हुए ऑपरेशन शनिवार को भी जारी रहेगा और एनसीबी के रेड आर में कुछ अन्य लोग भी हैं जिनके खिलाफ तफ्तीश होनी बाकी है और इस तफ्तीश के बाद से ही महकमे में हलचल बनी हुई है और हर लोग अपने बारे में सोच रहे हैं और इसके से बचने की कोशिश करते जा रहे हैं।