जैसे जैसे विकी कौशल और कैटरीना की शादी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही आए दिन एक नई खबर भी सामने आ रही है. बता दें कि फ़िलहाल विकी और कैटरीना ने अभी शादी की तारीख़ खुद ऐलान नहीं की है लेकिन दोनों ही कलाकारों ने इन खबरों को झूठा भी बताया है।
क्या कहा सलीम खान ने?
फ़िलहाल विकी और कैटरीना अपनी शादी की इन खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं तो वहीं इस मुद्दे पर सलमान खान के पिता सलीम खान सामने आए है. बता दें कि सलीम खान ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, “मीडिया के पास अब कोई खबर ही नहीं बची है”।
बता दें कि यह खबर की है के अनुसार, सलीम खान ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि, “मैं इस बारे में क्या ही कहूं, जबकि मीडिया के पास सिर्फ यही बचा है बात करने के लिए”. ऐसे में तो लग रहा है कि विकी कैटरीना की शादी की खबरे महज अफवाह ही हैं।
क्या खबरें आई अब तक सामने-
जानकारी के लिए बता दे कि कई दिनों से विकी कैटरीना की शादी की खबरे चल रही है. खबर यह भी है कि यह दोनों कलाकार जल्द ही कोर्ट में शादी करने वाले है जिसके बाद दोनों ही राजस्थान के एक आलीशान और 700 साल पुराने फोर्ट में सात फेरे लेंगे।
फ़िलहाल विकी कौशल अपनी आनी वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. जिस कारण वे शादी की तैयारियों नहीं करा पा रहे है जिस वजह से कैटरीना की होने वाली सासु माँ और उनके भाई ने आगे आके उनकी मदद की है।