वैसे तो हम सभी को भूतो से डर लगता है, हमारे जीवन काल में न जाने कितनी बार हमें भूतो के सपने आते है , जिस कारन हम लोग कभी कभी डर भी जाते है। पर आपने कभी सोचा है इन भूतो के दिखने का आखिरकार संकेत क्या है ? तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं सपने में भूत देखने से क्या होता है। यह जानने के बाद आपको हैरानी होगी लेकिन आप कमेंट्स में अपनी राय जरूर दें।
* कहा जाता है सपने में कोई डरावना भूत दिख जाए तो यह भविष्य में होने वाले नुकसान की तरफ इशारा करता हैं। कहा जाता है ऐसे सपनों से सावधान रहना चाहिए। अगर ऐसे सपने दिखे तो इसका मतलब है किसी शत्रु से गंभीर नुकसान हो सकता है।
* कहते हैं कि सपने में अगर किसी जानकार या दोस्त का भूत दिख जाए या उसे मरा हुआ देखा जाए तो किसी लंबी यात्रा का संकेत माना जाता है। कहते हैं ऐसे सपने किसी अप्रिय लंबी और कष्टकारी यात्रा का संकेत देते हैं।
* कहा जाता है सपने में मरे हुए इंसान या भूत से बात करना बहुत अशुभ माना जाता है। जी दरअसल अगर सपने में ऐसा देख लिए जाए तो जान-माल की हानि होने का संकेत होता है।
* कहते हैं सपने में एक पुरुष और एक महिला का भूत दिख जाए तो बड़ा ही शुभ होता है। ऐसी मान्यता है कि ऐसे सपने आने वाले समय में किसी शुभ कार्य के होने का संकेत देते हैं और ऐसे सपने आने से आगे बहुत कुछ अच्छा-अच्छा होने के संकेत मिलते हैं।