नमस्कार दोस्तों आज के बाद जीत का विषय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक अपने घर में काम करने वाले को खो देते हैं। कितनी सैलरी पूरे भारत देश में सबसे अमीर लोगों की सूची में सर्वप्रथम व्यक्तियों के नाम में सबसे पहले नाम आता है। मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का यह दोनों पति पत्नी बिजनेस के साथ-साथ एक बेहतरीन आलीशान लाइव स्टेज में जी रहे हैं। जो कि हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच लोगों को यह जानने की उत्सुकता रहती है। कि उनके घर में काम करने वाले लोगों को कितनी सैलरी मिलती होगी क्योंकि जब घर इतना बड़ा है। तो वहां के लोगों को काम करने में सैलरी कितनी मिलती होगी या बहुत ही मुक्ता का विषय है।
मुकेश अंबानी के घर(Mukesh Ambani House) एंटीलिया (Antillia) के बारे में तो अपने सुना ही होगा. परन्तु क्या आप ये जानते है कि मुकेश अम्बानी अपने घर में काम करने वाल स्टाफ को कितनी सैलरी(Mukesh Ambani Staff Salary) देते होने. आइए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की मुकेश अम्बानी अपने कुक को कितने पैसे देते हैं:
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मुकेश अंबानी के 27 मंजिला आलीशान घर जिसका नाम एंटीलिया है उसमे लगभग 600 से भी ज्यादा स्टाफ काम करते हैं. मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाले स्टाफ को बेहद बेहतरीन सैलरी दी जाती है. लाइव मिरर की रिपोर्ट के अनुस्वार यहां काम करने वालों की कम से कम सैलरी 2 लाख रुपए प्रति महीना है.
रिलायंस प्रमुख के मालिक मुकेश अम्बानी के घर पर खाना बनाने वाले कुक को भी 2 लाख रुपए प्रति महीने मिलते हैं. इतना ही नहीं इस सैलरी के अलावा कुक समेत बाकि दूसरे स्टाफ को मेडिकल और एजुकेशनकी भी सुविधा दी जाती है. हर महीने 2 लाख रवये की सैलरी लेने वाला कुक अंबानी परिवार के सभी सदस्यों के खाने का बेहद खास ख्याल रखता है.
यदि मुकेश अंबानी की बात करें तो वह शुद्ध शाकाहारी हैं. तो मुकेश अम्बानी के लिए उनका कूक उसी प्रकार का खाना बनता है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी को गुजराती खाना काफी पसंद है. इसके साथ ही वह इडली सांबर भी काफी पसंद करते हैं. वही दूसरी तरफ उनकी पत्नी नीता अंबानी को नाश्ते में एग व्हाइट ऑमलेट पसंद है. इसके साथ ही वह चुकंदर का जूस भी लेती हैं.