Home / समाज / बाइक के जरिए ट्यूबवेल से निकला पानी जुगाड़ टेक्नोलॉजी लगाकर ,लागत सिर्फ ₹30

बाइक के जरिए ट्यूबवेल से निकला पानी जुगाड़ टेक्नोलॉजी लगाकर ,लागत सिर्फ ₹30

भारत देश में ज्यादातर ऐसा देखा जाता है जब किसी चीज को खरीदने के लिए ज्यादा धन की आवश्यकता होती है तो लोग कुछ न कुछ जुगाड़ लगाकर उस काम को कर लेते हैं ऐसे ही जुगाड़ टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है मध्य प्रदेश के बड़ामल्हेरा गांव के रहने वाले। मोहम्मद ने इन्होंने अपने बाइक के के जुगाड़ से ट्यूबवेल से निकाला पानी जिससे लागत भी काफी कम है। और कई गांव की बिजली की समस्या थी उससे भी निवारण हुआ क्योंकि इसमें बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ती तथा पानी निकालने में लागत भी बहुत ही कम आती है।

मध्यप्रदेश के एक गाँव बड़ामलहरा के लोग भी काफ़ी दिनों से बिजली की समस्या से जूझ रहे थे। जिसका समाधान आखिरकार उन लोगों ने निकाल लिया। उस गाँव के बाली मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने अपने बाइक के जरिए ट्यूबवेल से पानी निकालने का काम किया है।

बाली मोहम्मद ने लगाया जुगाड़ टेक्नोलॉजी

बाली मोहम्मद जिनकी चर्चा आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी जोरों शोरों से चल रही है। उनकी बाइक जिनका उपयोग बॉक्सर खेती और सामानों को धोने के लिए किया करते थे। अब उसी बाइक के उपयोग से उन्होंने अपने गाँव के सभी लोगों की समस्या का हल कर दिया है। वह कहते हैं ना कि जब आपके पास समस्या आती है तो उसी के साथ उसका समाधान भी आता है। अभी आप पर निर्भर करता है कि आप उस समस्या का समाधान कितनी जल्दी ढूँढते हैं।

बिजली की समस्या से वहाँ खेती करने में परेशानी होने के कारण बाली मोहम्मद ने अपना दिमाग़ लगाकर ऐसा जुगाड़ निकाला कि जब बिजली ना भी रहे तो भी आप ट्यूबवेल से पानी निकाल सकते हैं।

बाइक के द्वारा ट्यूबवेल से निकाला पानी

इस जुगाड़ को लगाने के लिए सबसे पहले बाली ने अपने बाइक के मैगनेट बॉक्स जो कि इंजन के पास होता है, उसे खोल दिया और वहाँ इन्होंने 2 बोल्ट लगा दिए। इन्होंने कुछ इस प्रकार से थ्रेसर के वोल्ट को लगाया कि अगर इनके बाइक के पहिये घूमे तो साथ ही यह वोल्ट भी घूम सके। दूसरे साइड में बाली ने वोल्ट को डीजल पम्प के रॉड से कस दिया।

इसे निर्माण करने के बाद जब बाली ने अपनी बाइक को स्टार्ट किया तब डीजल पंप ही साथ ही घूमने लगा जिससे पानी ऊपर आ गया और इस तरह यह अपने मिशन में सफल हुए और साथ ही साथ सारे लोगों की समस्या भी हल हो गई।

इसे बनाने में सिर्फ़ 30 रुपए ख़र्च हुए

आपको बता दें तो बाली ने इस से जुगाड़ को हज़ार दो हज़ार में नहीं बल्कि सिर्फ़ और सिर्फ़ 30 रुपए में निर्माण किया है। तो आप सोच सकते हैं कि उन्होंने अपना कितना दिमाग़ लगाया होगा इसके पीछे। इस जुगाड़ टेक्नोलॉजी की सबसे ख़ास बात है कि आप सिर्फ़ 30 रुपये की लागत से 1 घण्टे तक पानी निकाल सकतें हैं और अपने खेतों में सिंचाई कर सकते हैं।