Home / बॉलीवुड / कपिल शर्मा की बेटी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

कपिल शर्मा की बेटी की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

kapil-sharma-shares-adorable-pic-with-daughter-anayra-photo

कपिल शर्मा एक जाने माने कॉमेडियन हैं, कॉमेडी की बात करें तो अभी तक जो मुकाम उन्होंने हासिल किया हैं. वो शायद ही किसी कॉमेडियन ने हासिल किया हो. कपिल शर्मा के चाहने वालों की सोशल मीडिया पर बिलकुल भी कमी नहीं हैं. यही कारण है की कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव भी हैं.

kapil-sharma-shares-adorable-pic-with-daughter-anayra-photos

वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने शो के बारे में और अपनी जिंदगी के कुछ ख़ास लम्हों को साझा भी करते हैं. ऐसे में कपिल शर्मा की एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल भी हो रही हैं. इस तस्वीर में आप कपिल शर्मा को अपनी बेटी के साथ देख सकते हैं. अपनी बेटी को गोद में उठाये हुए कपिल शर्मा ने यह तस्वीर सेल्फी लेते हुए ली हैं.

लॉकडाउन की वजह से कपिल शर्मा अपनी बेटी अनायरा को बहुत अधिक समय भी दे सके हैं. यही कारण है की इस तस्वीर में आप अनायरा और उसके पापा के बीच अटैचमेंट देख सकते हैं. सेल्फी लेते हुए अनायरा बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं और इसके साथ ही वो तस्वीर में ऐसे देख रही है जैसे उसे पता हो की सेल्फी कैसे ली जाती हैं.

kapil-sharma-shares-adorable-pic-with-daughter-anayra-pic

इस फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में शेयर करते हुए कपिल शर्मा लिखते हैं की, “मेरे हाथ में जितनी भी चीजें हैं, उनमें सबसे अच्छा तुम हो. थैंक्यू भगवान इस सुंदर से तोहफे के लिए.” आपको बता दें की कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ के साथ हुई जो की काफी चर्चा का विषय भी बनी थी.

इस शादी में जाने माने बॉलीवुड स्टार्स से लेकर पंजाबी स्टार्स और कुछ राजनीती से जुडी हस्तियां भी शामिल हुई थी. यह बेहद हाई प्रोफाइल शादी थी और उस समय गिन्नी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. 10 दिसंबर 2019 को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कपिल शर्मा ने अपने फैंस को खुशखबरी दी थी की वह पापा बन चुके हैं.