उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे है। चाहे खेल का मैदान हो कारोबार हो राजनीति हो या आदाकारी , कलाकारी हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे है और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। पहाड़ की पहाड़ जैसी समस्याओं से जूझकर संघर्षों को पार कर अपने ज़ज्बे से अपना मुकाम हासिल कर रहे है। युवाओं के हौसले ही उन्हे कामयाबी की तरफ ले जा रहे है। इन्ही युवाओं में एक सुमित घिल्डियाल है जिन्होंने पौड़ी के छोटे से गांव से निकल कर संघर्षों के बाद कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। फिल्मों की दुनिया में उनकी लेखनी को सराहा जा रहा है। वह फिल्मी दुनिया के उगते हुए सुरज बन गए है।
आपको बता दे कि सुमित घिल्डियाल मूल रूप से ग्राम टडोली, नैनीडांडा ब्लाक पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले है। उन्होंने 32 साल की कम उम्र में अपनी अद्भुत लेखन क्षमता के बूते बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी है। वह मुंबई में क्रिएटिव डायरेक्टर तथा स्क्रीन राइटर के रूप में पिछले आठ वर्ष से अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। वह बालीवुड की दो बड़ी फिल्मों के अलावा कई शार्ट फिल्म व टीवी विज्ञापनों के लिए काम कर चुके हैं। सुमित घिल्डियाल वर्ष 2017 में सबसे छोटी उम्र के क्रिएटिव डायरेक्टर युवा का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुके है। और अब तक करीब 75 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुके है।
फिरहाल सुमित अभी बालीवुड की दो बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं। यह दोनों फिल्में 2022 में रिलीज होने जा रही हैं। इसके अलावा उनकी दो शार्ट फिल्में भी जल्द आने वाली हैं, जिसमें एक फिल्म की कहानी का तानाबाना उत्तराखंड की मसूरी के इर्द-गिर्द बुना गया है।उत्तराखंड से सुमित को बेहद लगाव है । वह उत्तराखंड की संस्कृति को बचाना चाहते है।