Home / बॉलीवुड / टीआरपी लिस्ट 40वां वीक 2022: ‘बिग बॉस 16’ लॉन्च होते ही मचाई तबाही, जानी कैसे हैं ‘अनुपमा’ के हाल?

टीआरपी लिस्ट 40वां वीक 2022: ‘बिग बॉस 16’ लॉन्च होते ही मचाई तबाही, जानी कैसे हैं ‘अनुपमा’ के हाल?

2022 के 40वें हफ्ते के लिए जारी TRP लिस्ट गलत है. हर दूसरे सीरियल की तरह ‘अनुपमा’ ने इस बार भी दूसरे सीरियल्स को पछाड़कर नंबर वन बनी है। वहीं इस लिस्ट में बिग बॉस जैसे कई शोज ने शानदार एंट्री की है.

जानी किन शोज ने टीआरपी ने बनाया है अपनी जग

साल 2022 के 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस हफ्ते कई नए शो टीआरपी लिस्ट में शामिल हुए हैं। इस हफ्ते स्टार प्लस के मशहूर शो ‘अनुपमा’ और ‘गम है किसी के प्यार में’ ने सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में कुछ नए शो भी शामिल हुए हैं, जिनका दर्शक खूब लुत्फ उठा रहे हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं इस साल के 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट पर…

अनुपमा

स्टार प्लस का मशहूर शो अनुपमा हर हफ्ते की तरह इस बार भी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। कहानी सीरियल में अनुपमा की बेटी पाखी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। ये शो अपनी में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की सबी से दिलों में जग बना रहा है। यह भी पढ़ें- टीआरपी लिस्ट के 47वें हफ्ते में आया सामने, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और ये है मोहब्बतें ने बनाई टॉप 10 में जगह !!

 घूम है किसी के प्यार में (घूम है किसी के प्यार में)

नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर फिल्म ‘गम है किसी के प्यार में’ अपनी मजेदार कहानी के चलते इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। कहानी में पाखी, विराट और साईं की लव ट्राएंगल कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

 ये है चाहतें

सरगुन लूथरा और अबरार काजी स्टारर ‘ये है फनन’ ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान बनाया है। रूद्र और प्रीशा की प्रेम कहानी को फैंस खूब पसंद करते हैं।

 ये रिश्ता क्या कहलाता है (ये रिश्ता क्या कहलाता है)

सिस्तेमा राठौर और हर्षद चोपड़ा का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी कमजोर कहानी की से इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

इमली

स्टार प्लस का शो इमली ने ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे स्थान पर रहा। इस सीरियल के मेकर्स कहानी को और मजेदार बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- 11वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट I के मैच, सीरियल टॉप 10 में शामिल

कुमकुम भाग्य (कुमकुम भाग्य)

जी टीवी का पॉपुलर सीरियल भाग्य लक्ष्मी ने काफी मेहनत के बाद टीआरपी लिस्ट में चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. कमजोर कहानी की वजह से इस सीरियल की रैंकिंग नीचे और नीचे है।

बिग बॉस 16 ग्रैंड प्रीमियर (बिग बॉस 16 ग्रैंड प्रीमियर)

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड ने टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री कर ली है और चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है. यह भी पढ़ें- ‘कुंडली भाग्य’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ ने टीआरपी लिस्ट में मचाया तहलका, देखें पूरी लिस्ट

भाग्य लक्ष्मी

जी टीवी का पॉपुलर सीरियल भाग्य लक्ष्मी ने काफी मेहनत के बाद टीआरपी लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। कमजोर कहानी की वजह से इस सीरियल की रैंकिंग नीचे और नीचे है