Home / Delhi Trends / मेरठ से दिल्ली तक रैपिड ट्रेन बनकर है तैयार , पूरा किया अपना पहला ट्रायल

मेरठ से दिल्ली तक रैपिड ट्रेन बनकर है तैयार , पूरा किया अपना पहला ट्रायल

आपको बता दे की दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए जो मेरठ तक चलने वाली देश की पहली रैपिड ट्रेन है, उसका शनिवार को सफल ट्रायल पूरा हुआ। ट्रेन के कोच को आपस में जोड़ने का काम पूरा हो गया है। आपको बता दे की ट्रेन अब पूरी तरह से अपने ट्रायल रन के लिए रफ्तार भरने के लिए तैयार है। इससे पहले इसका काम थोड़ा बाकी था लेकिन अब सभी ट्रेन के डिब्बों को भी एक साथ जोड़ दिया गया है और ट्रेन जल्द ही रफ्तार भर सकती है।

ट्रायल में मिली सफलता से खुश हुए डायरेक्टर , टीम को दी बधाई।

आपको बता दे की एनसीआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय कुमार सिंह वहा मौजूद थे और उन ही इस सफल ट्रायल की जानकारी साथ ही उन्होंने ट्रायल रन में टीम को सफलता की बधाईयां दी।

25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम किए गए चार्ज

पुनीत वत्स बोले “ट्रेनसेट को हाल ही में चार्ज किए गए एनसीआरटीसी के 25 केवी ट्रैक्शन सिस्टम द्वारा फीड किया गया था। परीक्षण के दौरान नए कमीशन किए गए एलटीई संचार नेटवर्क का भी सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया”

रैपिड ट्रेन की यह है खासियत-

अधिकतम 180 और औसतन 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से रैपिड ट्रेन दौड़ेगी।

रैपिड ट्रेन में एक महिला , और बिजनेस कोच अलग से।

ट्रेन में यात्रियों के सामान रखने की पूरी व्यवस्था।

जरूरत पड़ने पर मरीज को ट्रेन में स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल ले जाने की सुविधा भी उपलब्ध।

केवल पाच मिनट में स्टेशन पर रैपिड ट्रेन मिलेगी।

वायडक्ट बनाने के कार्य में भी तेजी।

आपको बता दे की हर दिन हजारों लाखों की तादात में लोग मेरठ से दिल्ली के बीच सफर करते हैं इसी कारणवश इस रूट को शुरू किया गया ताकि सभी ट्रैवल कर रहे लोगो को आसानी हो। जून 2019 में एनसीआरटीसी ने ईस प्रोजेट को शुरू किया।