महाबली खली को कौन नहीं जानता , विश्वविख्यात WWE के चैंपियन है यह जिनके चर्चे देश विदेश में होते है और उनके नाम से ही बहुत से लोग दहशत में आजाते है। आज कल यही खली सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए है आइये बताते है आपको क्या है कारण इन दिनों सोशल मीडिया पर द ग्रेट खली को लेकर कई मीम्स और जोक्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन सब की शुरुआत तब हुई जब खली ने अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए खली से एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट किया। इसके बाद कई सारे यूजर्स उनसे अजीब-अजीब गुजारिशें करने लगे और देखते ही देखते खली सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड होने लगे।
हाल ही में खली ने अपनी एक फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है, जिसके बाद से कई सारे यूजर्स खली से अजीब-अजीब डिमांड कर रहें हैं। एक ने लिखा – सर ऐसी ही 3-4 पोस्ट करके इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन कर दो। वहीं दूसरे ने लिखा – “सर एक फूंक मार कर मार्स पर भेज दो।” एक और यूजर ने लिखा – “सर इंस्टाग्राम को खलीग्राम बना दो”
इन सब को देखते हुए मीमर्स काफी सक्रिय हो गए हैं और द ग्रेट खली पर कई सारे मजेदार मीम्स बनाकर वायरल कर रहे हैं। ऐसे में ट्विटर पर खली और उनके कई सारे मीम्स तेजी से ट्रेंड कर रहें हैं।