बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा किसी न किसी विषय पर चर्चा होती रहती है क्योंकि यहां अफेयर, प्यार, विश्वासघात और ब्रेकअप का सिलसिला लगातार चलता रहता है। बॉलीवुड में यह कोई नई बात नहीं है। इसी क्रम में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं।
मलाइका की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी।हालांकि, यह जोड़ी अब अलग हो चुकी है। मलाइका और अरबाज खान का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि मलाइका ने अपने बेटे को लेकर इतना बड़ा किस्सा सुनाया है कि हर कोई हैरान है।
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस समय 48 साल की हैं, लेकिन फिर भी वह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की बाकी सभी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ चुकी हैं। मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं। डांस रियलिटी शो (इंडियाज बेस्ट डांसर) के मंच पर मलाइका अरोड़ा ने अपने बेटे अरहान खान के बारे में एक बड़ा सच बताया, जिसमें मलाइका का कहना है कि उनका बेटा अरहान उनकी मां को नहीं बल्कि किसी और नाम से बुलाता है।
बता दें, अरहान खान अपनी मां मलाइका अरोड़ा को मां नहीं बल्कि ब्रो कहते हैं और मलाइका को अपना दोस्त मानते हैं. वे एक मां और बेटे से ज्यादा एक-दूसरे के दोस्त हैं।
मलाइका और उनके बेटे के बीच है खास रिश्ता
मलाइका और उनके बेटे के बीच जिस तरह से ट्यूनिंग है वो काफी बेहतर है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि उनका बेटा मां नहीं बल्कि भाई है। जब मलाइका से अरहान की बॉलीवुड योजनाओं के बारे में पूछा जाता है, तो वह कहती हैं, “अरहान केवल फिल्मों से जुड़ा हुआ है, ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक फिल्मी माहौल में बड़ा हुआ है। उसे फिल्में देखना पसंद है। उसे फिल्मों का कॉन्सेप्ट पसंद है लेकिन मैं नहीं जानता कि वह क्या करना चाहता है। मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी इसे अभी तक जानता है क्योंकि यह अभी निश्चित नहीं है।”
मलाइका ने अरबाज खान को किया तलाक
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने अपनी 19 साल की शादी को खत्म करते हुए 2017 में अलग हो गए और तलाक ले लिया। हालांकि प्राइवेट लाइफ में दोनों अलग-अलग पार्टनर के साथ आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका जहां अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वहीं अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ हैं।