Home / ज्ञान / अगर आप हफ्ते के सातों दिन करेंगे शिवजी की पूजा अर्चना तो दूर होंगे आपके जीवन के सभी कष्ट

अगर आप हफ्ते के सातों दिन करेंगे शिवजी की पूजा अर्चना तो दूर होंगे आपके जीवन के सभी कष्ट

अगर आप भी अपने जीवन में भगवान शिव को करना चाहते हैं परसनं तो आपको प्रतिदिन उनकी पूजा और अर्चना सच्चे मन और निष्ठा के साथ करनी होगी। उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको हफ्तों के साथ तो दिन उनकी पूजा करनी चाहिए जिससे कि वह आप की पूजा अर्चना से जल्दी खुश होकर आपको आपको मनचाहा वरदान दे दे और आपकी सभी मनोकामना की पूर्ति करें। मान्यता है कि रविवार को शिव आराधना करने से पाप का नाश होता है. सोमवार को शिवलिंग की पूजा करने पर धन लाभ, मंगलवार को शिवपूजा करने पर स्वास्थ्य लाभ मिलता है. बुधवार को शिवपूजा करने से संतान प्राप्ति होती है. गुरुवार को शिव की आराधना करने से आयु में वृद्धि होती है. शुक्रवार को शिव की पूजा करने पर इंद्रिय सुखों की प्राप्ति होती है और शनिवार को भगवान शिव की आराधना करने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.सप्ताह के सातों दिन पूजा करने पर भगवान शिव जरूर प्रसन्न होते हैं.

सोमवार को शिव पूजन में महादेव को कच्चा दूध, भांग, धतूरा, आंकडा, बिल्व पत्र और श्वेत वस्त्र अधिक प्रिय माने जाकर चढ़ाए जाते हैं. इनसे महादेव जल्दी प्रसन्न होते हैं.