Home / ज्ञान / इन 5 राशियों में दिखेगा ग्रहण का सबसे ज्यादा असर ध्यान दें वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

इन 5 राशियों में दिखेगा ग्रहण का सबसे ज्यादा असर ध्यान दें वरना चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

पंचांग के अनुसार इस वर्ष 10 जून को इस वर्ष का प्रथम सूर्य ग्रहण लगने वाला है इस सूर्य ग्रहण के कारण चंद्रमा आज वृष राशि में हैं। धन ,सेहत, बिजनेस, शिक्षा ,कार्य, जैसे मामलों में हर राशि अपना परिवर्तन करेगी जिससे कि इस सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा केवल 5 राशियों में जिनके बारे में हमने पूरा विवरण नीचे आपको दिया हुआ है। विवरण के अनुसार आप उसका उपाय कर सकते हैं ताकि आने वाले दिनों में आपको समस्या का सामना ना करना पड़े।

मेष- आज के दिन प्राथमिकता के आधार पर काम की गुणवत्ता बनाए रखें. कार्यस्थल पर जिम्मेदारी और ओहदा दोनों ही बढ़ने की संभावना है. ऐसे में नेतृत्व के लिए खुद को मानसिक तौर पर तैयार रखें. सार्वजनिक रूप से प्रशंसा विरोधियों का मन कड़वा कर सकती है. थोड़ा अलर्ट रहना होगा. कारोबारी वर्ग को लेन-देन में सतर्कता रखनी होगी. उधार में बड़ी धनराशि लेने से बचने की जरूरत है. बचत की गई रकम से ही काम चलाएं. सेहत को लेकर अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करें, डिहाइड्रेशन की आशंका है. सामाजिक संपर्क मजबूत होगा. मेहमाननवाजी का भी मौका भी मिल सकता है.

वृष- आज चुनौतियों से भागने के बजाय मुंहतोड़ जवाब देते हुए लक्ष्य पाने का दिन है. किसी मुद्दे पर अपनों से विवाद हो तो मनभेद न होने दें. करियर के क्षेत्र में निराशा हाथ लगने की आशंका है. कपड़ों का कारोबार करने वाले लोग भी परेशान हो सकते है. छोटे व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद के हिसाब से चलने पर लाभ की स्थिति बनती नजर आ रही है. आंखों में विकार की आशंका है, ऐसे में लैपटॉप पर बहुत अधिक काम करने की आदत है तो थोड़ा सावधान हो जाएं. परिजनों के साथ व्यवहार में गर्मजोशी दिखाएं. घर के बच्चों को मीठा-चॉकलेट या टॉफी लाकर दे सकते हैं.

मिथुन- आज बीते दिनों की कुछ असफलताओं के चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है. स्वभाव में विनम्रता की जरूरत है. सरकारी कामकाज में बाधा आने की सूरत में अफसरों के साथ तालमेल बढ़ाकर निदान करें. बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले होमवर्क जरूर कर लें. नौकरीपेशा लोग खुद को अपग्रेड करने के लिए प्रयास बढ़ाएं. मल्टीपल टास्किंग के लिए तैयार रहें. कारोबारी इलेक्ट्रॉनिक सामान का काम करते हैं तो सतर्क रहें. क्रोध या चिड़चिड़ापन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. अपना व्यवहार मृदुल रखें और वाणी में मधुरता से काम बन जाएंगे. पारिवारिक मामलों में सभी की राय को महत्व देने से सम्मान मिलेगा.

कर्क- आज के दिन व्यर्थ की बातों को लेकर मंथन करना मन परेशान कर सकता है. आजीविका के क्षेत्र में काम बढ़ेगा, जिससे जल्द ही लाभ मिलेगा. जो प्रबंधन की नौकरी से जुड़े हैं, उन्हें अच्छी उन्नति मिलेगी. कार्यस्थल पर अपनी टीम को अच्छी सलाह और मार्गदर्शन दे सकेंगे. कारोबार में नुकसान की स्थितियां हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए इसके लिए प्रयास और सुधार करने होंगे. कर्मचारियों पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसानदेह हो सकता है. युवाओं को उच्च शिक्षा के अच्छे मौके हैं. स्वास्थ्य में महामारी के प्रति अलर्ट रहें और बच्चे-बुजुर्गों के साथ थोड़ा खाली समय बिताएं. परिवार में धार्मिक अनुष्ठान के लिए दिन उपयुक्त है.

सिंह- आज का दिन प्लान करना लाभप्रद रहेगा. अपनी खूबी और खामियों को देखकर फैसले लें. नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. तेल कारोबार से जुड़े लोग सावधानी बरतें, नुकसान की आशंका है. सेहत के लिए भी आज अलर्ट रहने का दिन है. जरूरी काम न हो तो घर से ही मामूली काम निपटाएं. महिलाओं को परिवार में कहीं से धन प्राप्त होने की संभावना है. लेन-देन के मामलों में मित्र और वरिष्ठों से सार्थक सहयोग मिलेगा. असमंजस की स्थिति में घर के बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिल सकती है, उनके सानिध्य में रहें.

कन्या- आज के दिन स्वभाव में विनम्रता का भाव बिल्कुल न छूटने दें. अहंकार या आक्रोश का भाव करीबियों के बीच आपको मजाक का पात्र बना सकता है. नौकरी में स्थानांतरण की संभावना है, मूल स्थल से काफी दूर भेजने की सूरत में नौकरी बदलने का विचार अधिक लाभप्रद होगा. कारोबारियों को हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखनी होगी. छोटे व्यापारियों के साथ अधिक उधार का काम नुकसानदेह हो सकता है, नियमित रूप से इसकी समीक्षा से लाभ होगा. युवा खुद को परिश्रम में लगाए रखें. परेशानियों को दिमाग में जगह न दें. हेल्थ को लेकर स्थितियां सामान्य है. घर की जरूरत और परिजनों की खुशियों का ध्यान रखें.