Home / News / भारत के बिहार राज्य में हुआ एक “अंग्रेजी बच्चा पैदा” मां-बाप हैरान डॉक्टर ने दिए यह जवाब ………….

भारत के बिहार राज्य में हुआ एक “अंग्रेजी बच्चा पैदा” मां-बाप हैरान डॉक्टर ने दिए यह जवाब ………….

भारत देश में जभी भी कोई महिला मां बनती है तो उसके लिए बहुत ही ज्यादा गौरव का विषय होता है और वह बहुत ही ज्यादा खुश नसीब समझती है अपने आपको ज्यादातर भारत के बच्चे पैदा होते वक्त तो कहा नहीं जा सकता कि किसके ऊपर जाते हैं लेकिन आमतौर पर वह परिवार के किसी ने किसी सदस्य के रूप रेखा से मिलते मिलते रहते हैं या फिर किसी अन्य व्यक्ति के लेकिन बिहार से कुछ ऐसी चौका देने वाली खबरें आ रही है जिससे सुनने के बाद आपको भी शायद उन पर यकीन ना हो क्योंकि वह खबर ही कुछ ऐसी है।

बिहार में कि स्त्री ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया जो बिल्कुल अंग्रेजी लग रहा है और सभी लोग उसे देखकर हैरान है क्योंकि वह समझ नहीं पा रहे हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे की क्या वजह है। उस बच्चे को देखकर सभी हैरान हो गए क्योंकि बच्चा अपने परिवार से एकदम अलग था और उसकी शक्ल हैरान कर देने वाली थी यह बच्चा तो अमेरिका या यूरोप का कोई हंसता खेलता बच्चा लग रहा था लेकिन बच्चे की खूबसूरती के भी खूब ज्यादा चर्चे हैं बच्चा इतना सुंदर है कि गांव के सभी लोग उसे बार-बार देखने आते रहते हैं अगर हम बात करें बच्चे के रंग की तो डॉक्टर का कहना है कि इसके पीछे कोई विशेष कारण होगा जिस पर अभी वह खुलकर बात नहीं कर सकते क्योंकि उसके लिए उनको गहन रिसर्च करनी होगी इस विषय में मगर भारत के या फिर एशिया के लोगों में ही अच्छा खासा होता है इस कारण से थोड़ा अलग होता है इस समय हम कह सकते हैं कि प्रकृति का यही सारे नियम है जो ऊपर वाले की मर्जी से होते हैं और हम इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते और सभी बातें आगे जांच के बाद पता चलेगी।